कश्मीर की पहली महिला ताइक्वाडों एथलीट 23 साल की आफरीन हैदर पूरे देश की बेटियों के लिए मिसाल हैं. वह ताइक्वांडो में ऑल इंडिया रैंक 1 होल्डर रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दुनिया की 100 महिला ताइक्वांडो एथलीट में भी शामिल हैं. आफरीन का सपना अब पेरिस ओलंपिक में मेडल हासिल करना है. आफरीन ने अपने खेल की शुरूआत 7 साल की उम्र में ही कर दी थी. उन्होने अंतरराष्ट्रीय जी1 और जी2 टूर्नामेंट में पदक जीते हैं और फरवरी 2023 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता.
