2 yrs - Translate

#राधेराधे
जो #प्रभु की #मर्जी --आगे ----
उसने #देवदूत को मारने को #लकड़ी उठा ली ओर बोला तू तो मुझे #फांसी लगवा देगा
तुझे जब इतनी बार बोला था #स्लीपर मत बनाना फिर तूने क्यों बना दिये ओर उसने #देवदूत को लकड़ी मार दी
तो #देवदूत खिलखिला कर हँस दिया तभी #सम्राट का आदमी भागा हुआ आया और बोला
जूते मत बनाना - स्लीपर बनाना - क्योंकि #सम्राट की मृत्यु हो गई
#भविष्य अज्ञात है सिवाय "उस " के ओर किसी को ज्ञात नहीं
तो सम्राट जिंदा था जूते चाहिए थे - मर गया तो स्लीपर चाहिए
बह #चमार उसके पैरों पर गिर पड़ा ओर बोला मुझे माफ़ कर दे #देवदूत #हँसते हुये बोला -- कोई बात नहीं मैं अपना दण्ड भोग रहा हूं
चामर ने पूछा -- लेकिन तुम हँसे क्यों ? देवदूत बोला - दो बार हँस लिया हूं अब तीसरी बार ओर हँस लेने दो फिर बता दूँगा
दुबारा बह इसलिए #हँसा कि #भविष्य हमें ज्ञात नहीं है हमारी #आकांक्षाएं व्यर्थ है
हम बो मांगते हैं जो कभी न घटेगा -हमसे पूछे बिना हमारा नियति घूम रही है और हम व्यर्थ ही ही बीच मैं #शोरगुल मचाते है
मरने का बक्त आ रहा है और #जिंदगी का हम #आयोजन करते हैं #कमशः ( 4 )

image