कारगिल युद्ध के हीरो और परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। कारगिल में उनके शौर्य और पराक्रम को देखते हुए कैप्टन विक्रम को कई नाम दिए गए। किसी ने उन्हें 'टाइगर ऑफ द्रास' की उपाधी से नवाजा तो किसी ने 'लायन ऑफ करगिल' जबकि पाकिस्तान ने कैप्टन बत्रा को 'शेरशाह' कहा
#vikrambatra #captainvikrambatra #vikrambatrabirthanniversary
