भारत वापस आएगा ‘बाघ नख’ , इसी से छत्रपति #शिवाजी महाराज ने किया था अफजल खान का वध
#छत्रपति_शिवाजी_महाराज का ‘बाघ नख’ जल्द ही भारत वापस आएगा। बाघ नख की खास बात है कि शिवाजी महाराज ने इस खंजर से ही अफजल खान का 1659 में वध कर दिया था।
इस खंजर का आगे का हिस्सा बेहद नुकीला है, जो देखने में बाघ के नाखूनों की तरह लगता है। साथ ही इसमें दो रिंग भी शामिल हैं, जिसकी मदद से इसे शिवाजी ने पहना था और अफजन खान को मार गिराया था।
