2 yıl - çevirmek

_*संचारी रोगों के रोकथाम हेतु साखोपार से फागिंग का शुभारंभ*_
कुशीनगर। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु क्षेत्र पंचायत पडरौना के ग्राम पंचायत सखोपार से डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी की देखरेख में फागिंग का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रियदर्शी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवो में साफ सफाई और मच्छरों का रोकथाम स्वस्थ जीवन के लिए निहायत ही जरूरी है।फागिंग की शुरुआत साखोपार से किए जाने पर ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह व एडवोकेट कुशल प्रताप नारायण सिंह ने ग्रामवासियों के तरफ से डीपीआरओ साहब का आभार व्यक्त किया।
फागिंग अभियान के शुभारंभ के अवसर पर एडियो पंचायत अरुण कुमार गौड़, डीपीसी नंदू मिश्र, बीसी अभिजीत राय, सचिव अखिलेश कुमार गौड़, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दीक्षित, श्रीमती आशा रानी, ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका के अलावा धर्मेंद्र कुशवाहा, हरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, हरेंद्र नाथ पांडे, उमेश जायसवाल, कदीर अंसारी, रमेश पांडे, त्रिपुरेश प्रताप सिंह सत्यम प्रताप सिंह असगर अली, शशांक प्रताप सिंह, सुंदरम प्रताप सिंह, श्री प्रसाद रावत, बैरिस्टर उर्फ भाना रावत, भुवनेश प्रताप सिंह, मणि कंचन चौबे, जयप्रकाश शर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

imageimage