2 anos - Traduzir

मैहर नाम 2 शब्दों 'माई' (माँ) + 'हर' (हार) के मिश्रण से बना है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यह कहा जाता है कि एक बार जब भगवान शिव देवी सती के शरीर को लेकर घूम रहे थे, तो देवत्व सती (माई) का हार (हार) मैहर में गिर गया, इसलिए लोग इसका नाम मैहर रखने लगे। इसे देवी पार्वती के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

image