बता दें कि टाइटेनिक सबसे बड़ा यात्री जहाज था। 10 अप्रैल 1912 को साउथम्पटन से न्यूयॉर्क के लिए अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हुआ था। चार दिन की यात्रा के बाद, 14 अप्रैल 1912 को वह एक आइसबर्ग से टकरा कर डूब गया । 1,517 लोगों की मौत हो गई और टाइटैनिक का पहला सफर ही उसका आखिरी सफर बन गया।
