ये फोटो उनके मुँह पर तमाचा है,
जो दिन-रात सनातन धर्म को कोसते रहते है !!✍️
जिसको तुम खत्म करने को बोल रहे थे,
वो सनातन तो और भी भव्य होता जा रहा है 💪
एक ये हैं भारतीय अपने संस्कार कभी नहीं भूलते हैं
हमें आप पर गर्व है कि आप भारतीय हैं!
अक्षता मूर्ति को उनके माता-पिता ने
कितने अच्छे संस्कार दिए हैं।
अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर माहिला है
इंफोसिस में उनके स्टेक 1200 मिलियन डॉलर का है
इन्होंने तीन और बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया है
जो अब काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है ।
और यह इनकी अपनी संपत्ति है
उनके पति की अलग संपत्ति है
फिर भी यह कितनी सिंपल तरीके से रहती हैं
सोचिए वही आप दिल्ली मेट्रो में बैठीये, फिर देखिए
आपको कैसा फैशन करते महिलाएं नजर आएंगी।।
#संचिये #क्या #फैशन_करती_महिलाएं #ठीक_हैं ?
भारत माता की जय🚩🙏
जय श्री राम 🚩🚩🙏
मुझे गर्व है की मैं सनातनी हिंदू हूँ
