जैसे बाबा भारती ने कहा था कि कोई अनजान व्यक्ति धोखा दे तो कभी किसी को मत बताओ, वरना लोगों का अनजान लोगों पर विश्वास करने से विश्वास उठ जाएगा!
ठीक वैसे ही मेरे पापा कहते हैं कि, कभी किसी ने आपके साथ कुछ बहुत अच्छा किया हो, और आपको अपने व्यवहार से अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित और प्रसन्न किया हो तो उसे सबको जरूर बताओ...इससे लोगों में एक दूसरे के प्रति मानवता, विश्वास एवम प्रेम बढ़ता है! और लोग बिना किसी झिझक और पूर्वाग्रह को पाले, किसी की भी मदद करने से नहीं हिचकिचाएंगे!
अविश्वास के इस दौर में भी मैंने कभी इस पटल को आभासी कहकर इसकी परीक्षा नहीं ली, क्योंकि इस पटल से मुझे बेहतरीन दोस्त, पारिवारिक और भाई तुल्य रिश्ते मिले। जब मेरे परिवार को मेडिकल इमरजेंसी थी तब मैंने मात्र एक आवाज़ लगाई और सैकड़ों हाथ मदद के लिए आगे आ गए!
जब कोई मुझ जैसी एक अनजान आईडी को पहचान देते हैं...और इतना असीम स्नेह, सम्मान व प्रेम देते है तो मन खुशी से भर उठता हैं...और आँखे पनीली हो उठती है.. और लगता है कि यहाँ आना और कुछ लिख पाने का यही हांसिल हैं!
थोड़े समय पहले मैंने अपने भांजे सार्थक के अमेरिका जाकर पढ़ाई करने को लेकर कुछ लिखा था! कोई भी बच्चा जब परिवार को छोड़कर बाहर पढ़ने जाता है तो पूरे परिवार को उसकी चिंता रहती ही है। मौसी होने के नाते यह चिंता मेरी भी थी।
तब इस पटल पर मुझे Om Prakash Gupta सर मिले! उनके पुत्र शाश्वत वहीं न्यूयॉर्क में हैं, जहाँ पर सार्थक गया है। उन्होंने मुझे वहाँ जाने पर छोटी छोटी टिप्स से लेकर उस शहर की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वो जब स्वयं न्यूयॉर्क गए तो उन्होंने सार्थक को घर मिलने बुलाया! उसकी यूनिवर्सिटी भी उसी शहर में है। और जब सार्थक उनसे मिलकर आया तो उसने मुझसे यही कहा कि, मौसी मुझे लगा कि मैं अपने परिवार से मिलकर आ रहा हूँ।
अंकल आंटी और शाश्वत भैया ने मुझे ऐसा फील करवाया कि मैं अपने घर पर हूँ!
आंटी के हाथ का स्वादिष्ट भोजन और अंकल का मिलनसार व्यवहार उसे हमेशा याद रहेगा! और शाश्वत जैसे कुशाग्र बुद्धि और सफल व्यक्तित्व से मिलकर वह बहुत इम्प्रेस हुआ....बहुत कम उम्र में शाश्वत ने वो अचीव किया है जो लोगों का सपना होता है।
बहरहाल मैं गुप्ता परिवार के इस प्यारे से gesture से overwhelm हूँ। शुक्रिया शब्द बहुत छोटा है उस विश्वास के लिए जो आपने उस बच्चे को दिया है कि सात समंदर पार भी उसका कोई है वहाँ:-)
बालाजी की कृपा थी जो आप हमें मिले गुप्ता सर! इस पटल की खूबसूरती ही यही है कि आपको आपके जैसे लोगों का वाइब्रेशन मिल जाता है।
अच्छे लोगों से भरी है दुनिया वाकई...आप हैं तो आपको मिलेंगे भी😊
महादेव की कृपा हम सब पर बनी रहे....और हमारे विश्वास भी❤️🙏