ये है नन्दिनी दीदी कोलकाता से, जो कभी मॉडलिंग की दुनियाँ में काफी नाम कमा रही थी, लेकिन अब वो अपने बूढ़े माता पिता को सहारा देने के लिए उन्होंने अपने सपनों को त्याग कर अब एक छोटा सा ढाबा चला रही है, जहाँ पे बहुत ही सस्ते में लोगो को खाना खिला कर उसका पेट भरती है और अपने परिवार को चलाती है.
इनके लिए एक Like तो बनता है 👍🏻
