2 yrs - Translate

यह है श्रीनिवास गौड़ा ।
आयु 28 वर्ष और यह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदबिदरी से हैं। इनके 6 पैक किसी जिम मे जाकर नही बल्कि खेत मे काम करके बने हैं।
कंबला प्रतियोगिता में 142.5 मीटर की दूरी इन्होंने 13.62 सेकंड में पूरी की अर्थात इन्होंने 100 मीटर 9:55 सेकंड में पूरे किए !
जबकि ओलिम्पिक विजेता उसेन बोल्ट ने 100 मीटर 9:58 सेकंड में पूरी की है।
यह कीचड़ में भाग रहे थे, जहां फिसलन थी , पैरों में आधुनिक टेक्नोलॉजी के जूते भी नहीं थे । दो बैलों को नियंत्रित भी कर रहे थे।
फिल्हाल इनकी प्रतिभा को विश्व पटल पर प्रोत्साहन देने के लिए खेल मंत्री जी ने पहल की है पर भारत में हज़ारों प्रतिभाएं ऐसी हैं जो बिना प्रोत्साहन के अभाव में दम तोड़ देती हैं।

image