अनंतनाग आतंकी मुठभेड़ में 27 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव बालमगढ़ (सामाना) जिला पटियाला की शहीद होने की दुखद खबर मिली है, इस शहादत पर देश को हमेशा गर्व रहेगा।
वाहेगुरू दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को उनकी मनोकामना स्वीकार करने की शक्ति दे।
