2 лет - перевести

कनाडा की विदेश मंत्री और कनाडा के प्रधानमंत्री ने संसद में झूठ बोला की कनाडा की भूमि पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हुई है जबकि हरदीप सिंह निज्जर भारतीय नागरिक था भारत में 40 से ज्यादा गुनाहों में वह वांटेड था 1997 में वह कनाडा भाग गया वहां उसने रिफ्यूजी स्टेटस मांगा जिसे कनाडा सरकार ने अस्वीकार कर दिया
फिर ब्रिटिश कोलंबिया की जिस महिला ने उसे स्पॉन्सर किया था उसे बूढी महिला से उसने सिटीजनशिप के लिए शादी की जिसे बाद में कनाडा की कोर्ट ने अस्वीकार कर लिया यानी उसे मरते दम तक कनाडा की नागरिकता कनाडा सरकार ने नहीं दिया था इंटरपोल के द्वारा जारी वारंट में भी उसे भारतीय नागरिक ही बताया गया था

image