2 ans - Traduire

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ज़मीन से जुड़े हुए इंसान के रूप में भी जाने जाते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी का ऐक्टिंग के प्रति हमेशा से ही एक लगाव रहा और उन्होंने बचपन में ही अपने ऐक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। पंकज ने अपने गाँव में छठ त्योहार पर आयोजित होने वाले कई नाटकों में लड़की का किरदार निभाया था जिसे वहाँ के लोग ख़ूब पसंद किया करते थे। आपको यह जानकर बहुत ताज्ज़ुब होगा कि ऐक्टिंग के हर प्लेटफार्म पर अपनी छाप छोड़ देने वाले पंकज चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविज़न हो, फ़िल्मी परदा हो या वेब सिरीज़ हो अपने हाई स्कूल तक की पढ़ाई के दौरान फिल्मों से अनजान थे क्योंकि उस दौरान उनके घर में न तो टीवी ही था, न ही आस पास कोई भी सिनेमा हॉल और जो सबसे क़रीब सिनेमा हॉल था वो भी उनके गांव से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर था।
कम लोगों को ही पता होगा कि पढ़ाई के दौरान पंकज बचपन में आर एस एस के सदस्य भी बन गये थे और वो उसकी विभिन्न शाखाओं में नियमित रूप से सक्रिय भी रहे इस दौरान वो आर एस एस की सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे। साथ ही खेती के काम में भी वो अपने पिता का हाथ बँटाते रहे। प्राथमिक शिक्षा पूरी हो जाने के बाद, पंकज के पिता ने काॅलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें पटना भेज दिया जहाँ पंकज ने पटना कॉलेज से हिंदी से स्नातक की डिग्री ली।

image