2 yıl - çevirmek

बहलोल खां ( जो ७ फुट ८ इंच का दानव था ) को अकबर ने मेवाड़ की राजधानी गोगुंदा पर कब्जा करने के लिए भेजा था । युद्ध में प्रताप ने मानसिंह पर भीषण प्रहार किया जिसे मानसिंह ने तो बचा लिया परन्तु उसका महावत मारा गया और उसका हाथी बेकाबू हो गया । मुगलों ने समझा कि मानसिंह मारा गया और उनकी सेना में खलबली मच गई ।
इस स्थिति को संभालने के लिए बहलोल खां तुरन्त सामने आया। महाराणा ने उस पर ऐसा वार किया कि बहलोल खां अपने घोड़े के साथ दो भागों में बंट गया ।
कैसा भीषण वार रहा होगा वह और उसके पीछे कितनी शक्ति रही होगी ।
ऐसे वीर और देशभक्त महाराणा प्रताप को शत-शत नमन ।
🙏🏻⚔️🚩⚔️🙏🏻
जय महाराणा💞🙏🙏

image