2 anni - Tradurre

यह ब्रिटेन के इम्पीरियल वॉर म्यूजियम में रखी एक तस्वीर है.... प्रथम विश्व युद्ध मे अंग्रेजों की तरफ से लड़ने ब्रिटिश आर्मी के एक हिन्दू सैनिक ने फ्रांस की एक भूखी महिला को अपना खाना दे दिया ।
जिसे ब्रिटेन ने अपने म्यूजियम में जगह दी....
कुछ ऐसा ही वाकया अंग्रेजो ने 1857 के समय का नोट किया था कि जमींदारों ने विद्रोह कर दिया किंतु उन्होंने वहां पर अकेले पड़े एक अंग्रेज को छोड़ दिया ये कहते हुए कि हमारी आपसे शत्रुता नही है उन केंद्र में बैठे विदेशियों से है जिन्होंने हमे गुलाम बनाया है
भारतीयों का किस प्रकार चरित्र हनन किया गया कभी दलित के नाम पर, कभी महिलाओं के नाम पर, किंतु वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग थी
कुछ तो नाइंसाफी हुई है हमारे इतिहास से
जब किसी का चरित्र हनन करना हो तो उसे जातियों में उलझा दो, वे एक दूसरे में लड़कर एक दूसरे की तमाम खामियां निकाल देंगे
चित्र: इंपीरियल युद्ध संग्राहलय मे आज भी इस अद्भुत दृश्य का चित्र रखा है ....🚩

image