2 سنوات - ترجم

आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आज जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रकवि की कविता 'रश्मिरथी' कुछ पंक्तियां पढ़िए... ‘बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? यदि मुझे बाँधना चाहे मन, पहले तो बाँध अनन्त गगन। सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है? ‘हित-वचन नहीं तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना, तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा।

image