2 yrs - Translate

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क के नाम एक संदेश दिया है. अमिताभ ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा और मस्क से 'हाथ जोड़कर' एक निवेदन किया. बिग बी ने लिखा, "अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं."

image