2 años - Traducciones

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों कि शादी राजस्थान के उदयपुर में बहुत ही धुमधाम से हुई हैं। शादी में काफी सारें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और देश के बड़-बड़े पॉलिटिशियन शामिल हुए हैं। परिणीति और राघव कि शादी कोई दिनो से चर्चा में था और अब इस चर्चित शादी पर बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और मशहूर फिल्म क्रिटिक केआरके ने ट्वीट किया हैं। केआरके का ट्वीट अभी बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं "राघव चड्डा ने चुनाव लड़ते समय कहा था कि उनकी कुल संपत्ति 50 से 70 लाख रुपए की है! इतने "गरीब नेता" ने अपनी शादी पर करोडो रुपए कहाँ से खर्च किए हैं! क्या ईडी, आयकर विभाग इसका हिसाब माँग पायेंगे? माँगना तो चाहिए!"

image