सन् 1994 की सुपर डुपर हिट मूवी थी दिलवाले जिसमे अजय ने साबित किया की वो सिर्फ एक्शन मूवी ही करने नही आए बल्कि एक्टिंग भी उनके अंदर कूट कूट कर भरी हुई है। संवेदनशील भूमिका मे जान फूँक दी थी उन्होंने। रवीना टंडन ने भी पहली बार इसी फिल्म से सफलता का स्वाद चखा ।सुनील वन साइडेड लवर बने और जचे भी। मामा ठाकुर बने परेश रावल और गाना गाने के लिए उतावले गुलशन ग्रोवर का अंदाज़ भी लोगो को खूब भाया। गीत संगीत भी लाजवाब कितना हसीन चेहरा, मौका मिलेगा तो हम बता देंगे, सातों जन्म मे तेरे, जो तुम्हे चाहे के अलावा एक ऐसी लड़की थी (जो टूटे हुए आशिको का आइडल सोंग ही बन गया) ये सभी सुपरहिट सोंग इसी सिंगल फिल्म मे देखने को मिले। यकीनन दिलवाले लोगो का दिल जीतने मे कामयाब रही।
