2 yıl - çevirmek

NDMA यानी नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) द्वारा यह संदेश लोगों के फोन में भेजा जा रहा है यह एक प्रयोग चल रहा है इसका कारण यह है कि भविष्य में देश में कोई भी आपदा आती है जैसे भूकंप, बारिश, भूस्खलन, बाढ, या अन्य आपदा आपके क्षेत्र में देश में आती है तो लोगों को सचेत करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है सचेत करने का यह नया तरीका है इसलिए लोगों को अचंभा हो रहा है। फिलहाल यह ट्रायल पर है भविष्य में ऐसे ही लोगों को सचेत किया जाएगा।

image