2 ans - Traduire

क्रिकेटर्स और एक्टर्स के बोझ तले दबे मेरे इंडियन लोगो किरण बालियान ये नाम याद रखना।
किरण बालियान ने 72 वर्ष बाद इंडिया को एशियन खेलो के शॉर्ट पुट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। असल हीरोइज्म देश को दो। बनावटी और एडवरटाइजिंग की न्यूरो मार्केटिंग से बाहर निकलकर हार्ड वर्क और प्राउड के सही मूल्यों को महत्व देना शुरू करो।
प्राउड लाड़ो 💪
अपनी औलादो के लिए टारगेट सेट करो। निगरानी रखो। दोस्ताना व्यवहार रखो। हिम्मत बढ़ाओ मेहनत कराओ। इस डीएनए में इतनी ताकत है कि ये अपने आप कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लेगा।
बुजुर्गो ने जो जेनेटिक चेन बनाई है इसकी ताकत यही है कि आप हर उस क्षेत्र में कामयाब होते है जहां पूरे समर्पण और बेहतरीन माइंडसेट के साथ मेहनत करते है।
वास्तविक जट्ट

image