2 yıl - çevirmek

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग शुरू की 'मैं मायके चली जाउंगी' की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली स्टारर 'मैं मायके चली जाउंगी' का निर्देशन शेखा और निर्माता परवीन हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जब भी साथ आती है तो पर्दे में धमाल मचाती है. इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा जगत में सबसे अच्छी जोड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों का किसी भी फिल्म में होना ही उसे हिट होना तय माना जाता है.

image