टूटे-फूटे कच्चे घर से लाशों को निकाला जा रहा है, पूरा परिवार तबाह हो गया. त्रहिमाम मचा हुआ है. लोगों की चीख से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. सत्यप्रकाश दुबे के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई. 5 लोगों की मौत हुई है. प्रेम यादव की हत्या के बाद दबंगों ने गरीब असहाय परिवार के महिलाओं-बच्चों को भी नहीं छोड़ा. हत्यारे को सजा देते, लेकिन पूरे परिवार को क्यों भून दिया. दरिंदों ने मासूम बच्चों तक को नहीं छोड़ा. हृदय विदारक घटना UPके देवरिया का.
