2 yrs - Translate

लिखना नहीं चाहता था लेकिन जब बिहार में जातिगत जनगणना का आंकड़ा आया तो रोक नहीं सका, आप लोगों को अच्छा लगे तो लाइक और रिपोस्ट किजिएगा

बिहार सरकार जो सामान्य जातियों की संख्या 15.52% दिखाई है उसके अनुसार अल्पसंख्यक श्रेणी में रखकर आरक्षण देना चाहिए और जिसके अधिक है उसको समान्य श्रेणी में ला देना चाहिए

भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ कौन हैं?
आओ बताता हूँ, प्रधानमंत्री जी या मुख्यमंत्री जी ध्यान से सुनियेगा

भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ (General Category) कौन हैं?
जिस व्यक्ति पर एट्रोसिटी एक्ट 89 के तहत बिना इन्क्वारी के भी कार्यवाई की जा सकती है, भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है

जिसको जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करके बेखौफ गाली दी जा सकती है, वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटों और 1225 विधानसभा सीटों पर चुनाव नही लड़ सकता है, लेकिन वोट दे सकता है, वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
जिसके हित के लिए आज तक कोई आयोग नहीं बना, वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है

जिसके लिए कोई सरकारी योजना न बनी हो,
वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
जिसके साथ देश का संविधान भेदभाव करता है, वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
मात्र जिसको सजा देने के लिए NCSC और NCST का गठन किया गया वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है

मात्र जिसे सजा देने के लिए हर जिले में विशेष SCST न्यायालय खोले गए हैं, वो अभागा भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
जो स्कूल में अन्य वर्गों के मुकाबले चार गुनी फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाता है, वो बेसहारा भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
नौकरी, प्रमोशन, घर allotment आदि में जिसके साथ कानूनन भेदभाव वैध है वो बेचारा भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ हैं!

सरकारों व संविधान द्वारा सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने वाला भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
सबसे ज्यादा वोट देकर भी खुद को लुटा-पिटा ठगा सा महसूस करने वाला भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है
सभाओं में फर्श तक बिछा कर एक अच्छी सरकार की चाह में आपको सत्ता सौंपने वाला भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है!

देशहित मे आपका तन मन धन से साथ देने वाला भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ हैं!
इतने भेदभाव के बावजूद भी,
धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो की भावना जो रखता है, वो भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ है!

समस्त भूमिहार, ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ परिवारों की तरफ से भारत सरकार और समस्त राष्ट्रवादी हिंदुओं को समर्पित

जय श्री राम🙏 🚩

image