आतंकवाद का अशिक्षा, गरीबी से कोई संबंध नहीं है।
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में विस्फोट की योजना बना रहे 3 इंजीनियर आईएस आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शाहनवाज आलम: माइनिंग में बीटेक।
अरशद वारसी: AMU से बीटेक और जामिया इस्लामिया से एमबीए और पीएचडी।
रिजवान अशरफ: बीटेक.
शाहनवाज को साधारण केमिकल से स्वच्छ विस्फोटक बनाने की जानकारी मिली तो एटीएस कर्मी हैरान रह गए।