ख़ाली कन्नौज ही नहीं, जिस प्रदेश में भी इनका बस चला है, मतदाता सूचियों में हेरा फेरी कर लोकतंत्र को पराजित करने का काम किया है।
इसी लिए इन्हें चुनाव आयोग पर अपना कंट्रोल चाहिए, CJI को चयन समिति से बाहर करना चाहते हैं।
जनता इनके द्वारा लोकतंत्र के साथ किए गए खिलवाड़ व लूट के लिए मज़ा चखाने को आतुर है।