अहमदाबाद में #वर्ल्ड #कप की 'कैप्टन्स मीट' के दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने #बाबर #आज़म से एक मजेदार सवाल किया. शास्त्री ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से पूछा कि यहां पर #बिरयानी कैसी लगी? बाबर ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसकी सोशल मीडिया पर चर्चा है.ये सवाल सुनते ही बाबर आज़म की हंसी छूट गई. उन्होंने कहा,''इस सवाल का जवाब सौ बार दे चुका हूं. हैदराबाद की बिरयानी के बारे में काफी सुना था. हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है और मुझे हैदराबाद की बिरयानी काफी पसंद भी आई.''