आदरणीय फतेहपुरवासियो,
सादर नमस्कार
पिछले 20 वर्षों से आपके बीच रहकर सुख- दुःख में लगातार भागीदार रहा हूं। जब भी आप लोगों ने याद किया आपके बीच हाजिर हुआ हूं...आगे भी आपके ही बीच रहूंगा।
पिता तुल्य बुजुर्गों, माताओं, बहनों का आर्शीवाद, भाईयों एवं युवा साथियों का प्यार व स्नेह मुझे अधिक मजबूत बना रहा है। फतेहपुर की जनता से मेरा पारिवारिक रिश्ता है।
जनता -जनार्दन की भावनाओं को देखते हुए *जेजेपी* ने मुझे अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
चुनावी शंखनाद करने के लिए आप सब के साथ मिलकर प्रथम नवरात्रा 15 अक्टूबर2023 को चुनाव- कार्यालय का उद्घाटन समारोह है।
पूर्व की भातिं आप पधार कर आशीर्वाद करें।
स्थान - पोद्दार सदन, अशोका हॉस्पिटल के सामने, मुख्य बाजार रोड, फतेहपुर
समय - सुबह 11.15 बजे
चुनाव चिन्ह
चाबी
🗝️🗝️🗝️🗝️
थांको - नन्द किशोर महरिया, पूर्व विधायक, फतेहपुर

image