2 yıl - çevirmek

हमारा लक्ष्य - ""जय भाजपा, तय भाजपा ,विजय भाजपा 🙏"

वन्देमातरम् मेरे फलोदी वासियों मैं पिछले डेढ़ दशक से राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर विधार्थी परिषद से छात्र राजनीति व भाजपा में सक्रिय राजनीति में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में संगठन में विभन्न दाहित्त्वो का निर्वहन करते हुए सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्र में अपनी ईमानदारी से सेवाभाव से कार्य कर रहा हू !
मैंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष फलोदी विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत की है ! मुझे संगठन अवसर देता है तो पूर्ण रूप से पार्टी को विजयश्री प्राप्त करवाऊंगा। अतः मेरे लिए संगठन का निर्णय सर्वोपरी है !
आपका

image