500 वर्षो की तपस्या एवं जो छवि कभी करोड़ों श्री राम भक्तों के "मानस पटल" पर थी वह छवि अब धीरे-धीरे धरातल पर अपनी अस्तित्व की गवाही देने लगा है।
कई शताब्दियों से जिन महान आत्माओं ने श्रीराम
जन्मभूमि के लिए अपनी प्राणों की 'आहुति' दी थी, वे आज प्रभु की "चरणों" बैठकर, इस 'महान कार्य' को देख कर जरूर आत्म विभोर हो रहे होंगे।
उन महान 'विभूतियों' की श्री चरणों मेंरा कोटी कोटी नमन 🙏
अयोध्या में स्थित,विश्व नियंता "प्रभु श्रीराम जी" के जन्मभूमि पर हो रहे "मंदिर निर्माण" कार्य का यह कुछ विहंगम दृश्य का दर्शन अवश्य करें और एक हाजरी लगाकर जय श्री राम लिखे।
आगामी जनवरी महीना पूरे भारत वर्ष के लिए अहम होगा अयोध्या श्री राम मंदिर का अवलोकन 125 देश करेंगे पूरे विश्व से मीडिया जगत से पत्रकार कवरेज करने आने वाले ह।