लोग कहते हैं कि आतंकवाद को रोकना और सुरक्षा देना सरकारों का कर्तव्य है। इजराइल जैसी कड़ी सुरक्षा किसके पास होगी। तब भी हमास ने अंदर से हमला कर दिया। इजराइल ने पूरी कोशिश की फिर भी हमास डरने की बजाय लड़ रहा है।
भारत में हर घर में हमास वाले बैठे हैं। सरकार किसको रोक सकती है।
कल यूपी में योगी राज के बावजूद रामलीला कर रहे कलाकारों पर मुसलमानों ने हमला किया। जिन लोगों को लगता है कि जीने से मौत अच्छी है क्योंकि यहाँ तो एक सामान्य महिला है 72 कुँवारी मृत मिलेगी सरकार क्या करेगी।
इसके लिए आपको खुद ही सुर्खियां बनानी पड़ती हैं। सरकार का काम है सजा देना, सरकार हर व्यक्ति पर सुरक्षा गार्ड नहीं रख सकती।