आज शनिवार दिनांक २८ अक्टूबर २०२३ की श्री सुन्दरकाण्ड की पावन चौपाई🙏🚩
प्रभु राम की सेना के सभी महाबली वानर एवं रीछों की सेना संग्राम हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं वे सभी सबसे पहले गर्जना करते हैं और उसके पश्चात अपने प्रभु के चरणकमलों में सर झुकाकर प्रणाम करते हैं।
कमलनयन प्रभु श्री राम समस्त सेना को देखते हैं और अपनी कृपादृष्टि से कृतार्थ करते हैं🙏🚩
प्रभु की कृपादृष्टि जिसपर हो जाए उसके सभी कार्य सफल ही होते हैं...वानर सेना में प्रभु की कृपा से और उत्साह बढ़ गया🙏
आगे रघुनाथ हैं
वीर साथ साथ हैं....एक से एक बली
प्रभु राम जी की सेना चली
जय सियाराम जय सियाराम🙏🚩