2 jr - Vertalen

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पूरे दुनिया में फैंस हैं। जहां भी सलमान जाते हैं वहां फैंस कि भीड़ लग जाती हैं। फैंस सलमान को देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शायद सलमान खान के फैन होना तो दुर कि बात वे शायद सलमान को जानते भी नहीं हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें सलमान के पास से ही रोनाल्डो जा रहे हैं और इस दौरान पूरी तरह सलमान को इग्नोर करते हैं रोनाल्डो। क्रिस्टियानो बॉलीवुड स्टार सलमान से बात करना तो छोड़ो हाय हैलो भी नहीं करते। वीडियो को देखकर लग रहा हैं कि फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो शायद सलमान के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। बता दे यह वीडियो सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच हुऐ MMA मैच के दौरान कि हैं। वीडियो मैंच खत्म होने के बाद का हैं। बता दे मैच के दौरान सलमान के बगल में ही बैठी थी क्रिस्टियानो कि वाइफ जॉर्जीना और जॉर्जीना के बगल में बैठे थे क्रिस्टियानो और इस दौरान भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सलमान खान को इग्नोर किया।

image