2 anni - Tradurre

मल्लमा नायक बेदार कोली (चालुक्य राजवंश)
रानी मल्लम्मा जिन्हें " योद्धा रानी " के तौर पर याद किया जाता है , कर्नाटक के बेलवाड़ी सूबे की रानी थी और ऐसी योद्धा थी जिसने अंग्रेजों और महाराज छत्रपति शिवाजी जिससे पूरा मुगल साम्राज्य भय खाता था, उनसे भिड़ने का साहस किया और अचंभे की बात ये है कि शायद ही चंद लोग उनके नाम से परिचित हों !
रानी मलम्मा इतिहास की पहली शासक थी जिसने महिलाओं की अलग युद्ध बटालियन तैयार की जो युद्ध कौशल में निपुण थी । साड़ी पहने और हाथ में तलवार लिए अपने घोड़े के साथ युद्ध करती रानी स्वयं देवी दुर्गा के समान इतिहासकार जदुनाथ सरकार ने महाराज शिवाजी की जीवनी में रानी मलम्म्मा और महाराज शिवाजी के बीच हुवे लंबे समय के युद्ध का जिक्र किया है जिसमें रानी मलम्मा के पति लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और रानी अपनी महिला बटालियन के साथ लड़ती रही थी । कई किताबों में रानी और महाराज के बीच युद्ध का जिक्र है जिसमें रानी ने महाराज को हराया था लेकिन ये बात थोड़ी बढ़ा चढ़ा कर कही नज़र आती है क्यों कि बाद में संधि हो गई थी। और रानी को ससम्मान उनका राज्य लौटा दिया गया था ।
खुद महाराज शिवाजी रानी की वीरता और साहस से अचंभित हुए थे और रानी ने अपनी महिला योद्दा के साथ मराठा सैनिकों की बदसलूकी की शिकायत शिवाजी महाराज से की थी और इस पर महाराज ने अपने सैनिक को दंडित किया था

image