2 ans - Traduire

सोनम शुक्ला की बिटिया के खाते में 3000 रुपए स्कॉलरशिप आई। बच्ची मां से कहती, ये पैसे घर खर्च में लगा दो। मां दिवाली आ रही है, आपके पास अच्छी साड़ी नहीं है, आप नई साड़ी ले लेना। मां बेटी के प्यार को देखकर हंसती है और फिर मना कर देतीं हाई. 5 दिन पहले दरिंदों ने बच्ची को जिंदा जला दिया. बेटी की पासबुक भास्कर के रिपोर्टर को दिखाते हुए मां रोने लगती हैं। अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं. गुरफान, जावेद, फैजान और प्रिंस पाल अभी तक फरार. इस परिवार को न्याय कब?

image