2 años - Traducciones

जो कतरा कतरा
आती हैं,
उन यादों का एक
समंदर हुआ करता था।
आज जहाँ ये
मकान है,
वहाँ कभी घर हुआ
करता था।
हाँ,इसी कोने से जहाँ
ये नाश्ते के लिए
कुर्सियाँ मेज़ रखी हैं,
और उस कोने तक
जहाँ उस
दीवार में टंगे
छीके में प्लेटें सहेज रखी हैं।
वहीं सब ख़ाली
बोरियों को बिछा कर
एक साथ ख़ाना
खाया करते थे,
जमीं पर पड़ी
प्लेटों को एक दूसरे
के लिए सरकाया
करते थे।
लकड़ियों का गठ्ठर
रखा होता था,
माँ की फूँक के
इशारे पर चूल्हा
धधका होता था।
हाँ,यहीं रसोई वाला
छप्पर हुआ करता था।
आज जहाँ ये
मकान है,
वहाँ कभी घर हुआ
करता था।
ये जहाँ अपना
गोलू बैठकर
मोबाइल चला रहा है,
वो जहाँ सोफ़े पर बैठा
टॉमी अपनी
पूँछ हिला रहा है।
वहीं मोहल्ले
के ख़ास दोस्तों के
साथ हम डाकन
डब्बा करते थे,
रूठ जाने मना लेने
का खेल कुट्टा अब्बा
खेला करते थे।
हमारी गाय का बछड़ा
और बकरी
का मेमना यहीं
गुलाची मारा करते थे,
यहीं एक खिलौना
लेकर हम हमारा-
तुम्हारा करते थे।
यहाँ कच्चा आँगन था
और उसमें
परिंदों से आबाद एक
शज़र हुआ करता था।
आज जहाँ ये
मकान है,
वहाँ कभी घर हुआ
करता था।
….और वो जहाँ
कार और स्कूटी खड़ी है,
वह जगह जहाँ
चप्पल जूतों से
दराज़ें अटी पड़ी हैं।
वहाँ बापू की
साइकल खड़ी हुआ
करती थी,
गर्म फुंकनी से
निशां करी चप्पलें
बेतरतीब पड़ी हुआ
करती थी।
जहाँ ये चौबीस घंटे बंद रहने
वाला दरवाज़ा है,
उस पर जो घंटी का
बटन लगा है,
वहाँ अंट-शंट लकड़ी
तारों से बना हुआ
एक दरवाज़ा था,
उस पर आने जाने वालों का
मज़मा दिन भर
हुआ करता था।
आज जहाँ ये
मकान है,
वहाँ कभी घर हुआ
करता था।
बात जारी रहेगी….🙏🙏

image