2 yrs - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना की सिद्धि के महामंत्र #vocalforlocal के समर्थन हेतु #namoapp (narendramodi.in/vocal4local) में सेल्फी अपलोड करने के लिए एक विशिष्ट मॉड्यूल शुरू किया गया है।
'स्वदेशी से समृद्धि' भाव को संबल प्रदान करते इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों के साथ अपनी सेल्फी को #namoapp पर अवश्य पोस्ट करें तथा उसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें।
इससे स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलने के साथ ही उन्हें बनाने वाले कारीगरों व शिल्पकारों को भी प्रसिद्धि व समृद्धि प्राप्त होगी।
पर्वों के इस पावन अवसर पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों से आह्वान करता हूं कि खरीददारी के समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता प्रदान करें और अपने स्थानीय हुनरमंद कारीगर/शिल्पकार बहनों-भाइयों के जीवन को खुशियों से रोशन करें।