2 anos - Traduzir

हाल ही में रश्मिका मंदाना की एक डीपफेक वीडियो वारयल हुई थी. इसके बाद इस जाल में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी फंसी. अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की एक एडिटेड तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में सारा क्रिकेटर शुभमन गिल के गले में हाथ डाले नजर आ रही है. फोटो के साथ कैप्शन लिखा है कि- 'सारा ने कंफर्म कर दिया कि वो शुभमन गिल को डेट कर रही हैं.' ये फोटो नकली है. असली तस्वीर में सारा गिल को नहीं बल्कि अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ हैं.

image