सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो चुका हैं। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रहा हैं। इसी बीच फिल्म के कैमियो रोल को लेकर चर्चा हो रही हैं। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो देखने को मिला हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का कैमियो के लिए टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा ने पहले ही योजना बनाकर रखे थे लेकिन ऋतिक के कैमियो को लेकर उनके पास कोइ योजना नहीं था। शाहरुख के कैमियो शुट भी हो चुके थे। फिर अचानक ही ऋतिक का कैमियो फिल्म में हो गया। खबरों के मुताबिक अचानक ही वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी के वजह से ऋतिक को टाइगर 3 में कैमियो रोल मिल गया था। शायद अयान टाइगर 3 के जरिए फैंस को वॉर 2 का थोड़ी सी हिंट देना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने ऋतिक का फिल्म में कैमियो करा दिया। बता दे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही वॉर 2 फिल्म की शुटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दिखाई देनेवाले हैं। वॉर 2 भी टाइगर 3 की तरह एक स्पाई फिल्म हैं जो यशराज फिल्म्स का ही हिस्सा हैं।