2 yrs - Translate

अगर आप समझते हैं कि आपकी ज़िंदगी मुसीबतों से भरी है, और दुनिया भर का कष्ट सिर्फ़ आप ही के हिस्से आता है, तो एक बार इस तस्वीर पे नज़र डाल लेनी चाहिए आपको..लोग रोज़ी के लिए, सिर्फ़ ज़िंदा भर रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते.

दुनिया के करोड़ों लोगों से कहीं ज़्यादा अच्छी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं शायद आप..इसलिए उदास होने, या अफ़सोस करने का बजाय हर उस लम्हे को एंजॉय करना सीखिए जो आपको मिला है, साथ ही हो सके तो ऐसे लोगों को प्रेरित करिए जीने को, जो उदासी और ग़म से भरे हैं, जिन्हें कोई रास्ता नज़र नहीं आता निकलने का.

भले ही कम हों, लेकिन अच्छे दोस्त हों और सच्चे हों..जिन्हें आप बेवक़्त परेशान कर सकें, कह सकें जो हो मन में..इतनी सी ज़िंदगी में कितने शिकवे पाले रहेंगे? तो वो करिए जो दिल कहे, और खूब जी भर के करिए.

हर लम्हे को जी लेने, और हर उम्मीद को बनाए रखिए..क्या पता कब कौन सी दुआ क़ुबूल हो जाए. ❤️

image