2 anni - Tradurre

बद्रीनाथ धाम के पुजारी प्रतिकूल परिस्थिति में नियम से पूजा कर रहें है।
वह दिन में 5 बार स्नान करते है और मंदिर में नंगे पैर चलकर आते है। भगवान बद्रीनाथ की सर्वोच्च सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुजारियो को पानी पी पी कर कोसने वालों माइनस तापमान में सुबह 3 बजे स्नान करके नंगे पांव वर्फ पर चलकर मंदिर एक दिन जाकर बताओ तब पता चलेगा कि पंडित पुजारी होना कितना मुश्किल काम है..
आप जैसे लोग ही हमारी सनातन धर्म सँस्कृति के रक्षक है,आपको सह्रदय कोटिशः बारम्बार नमन।

image