2 ans - Traduire

आज बुधवार २२ नवंबर २०२३ की श्री सुन्दरकाण्ड की पावन चौपाई🙏🚩
रावण विभीषण संवाद जारी है उसी क्रम में विभीषण भांति भांति प्रकार से रावण को समझाते हुए कहते हैं कि हे नाथ ! राम सिर्फ मनुष्यों के ही राजा नही है...वे तो समस्त लोकों के स्वामी हैं और कालो के भी काल हैं...वह तो भगवान है जोकि संपूर्ण ऐश्वर्य,यश,श्री,धर्म,वैराग्य एवं ज्ञान के भंडार है..वह निरामय अर्थात् सभी प्रकार के विकारों से रहित हैं...वह तो अजन्मे,व्यापक,अजेय,अनादि एवं अनंत ब्रह्म हैं,प्रभु की अनंत महिमा का वर्णन🙏🚩
जय हो प्रभु 🙏🚩
जय हो गोस्वामी जी महाराज की🙏🚩

image