2 anni - Tradurre

CM बनते ही एक्शन में आए मोहन यादव, ग्वालियर में मंदिर-मस्जिद से उतरे लाउड स्पीकर
ग्वालियर. सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में कोलाहल अधिनियम का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी ध्वनि प्रदूषण नहीं हो, इसके लिए तत्काल प्रभाव से टीमें गठित की जाए, अगर कहीं इस अधिनियम का पालन नहीं हो तो तत्काल कार्रवाई की जाए। सीएम आदेश पर लोगों ने खुद ही नियमों का पालन करने की ठान ली है। ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नजर आया।

मंदिर मस्जिद से उतरे लाउड स्पीकर

सीएम के आदेश के बाद प्रदेश में मंदिर से हिंदुओं ने और मस्जिद से मुसलमानों ने खुद लाउड स्पीकर उतार लिए हैं। क्योंकि इनकी आवाज मानक से अधिक रहती है। ऐसे में लोगों ने खुद ही सीएम के आदेश का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतार लिए हैं।

सभी जिलों में भेजे आदेश

सीएम के निर्देश पर सभी जिलों में कोलाहल अधिनियम का सख्ती से पालन करने के आदेश सभी जिलों में भेज दिए गए हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी मिलकर बैठक कर लोगों को समझाया कि मानक स्तर से अधिक आवाज में लाउड स्पीकर नहीं चला सकते हैं। इस कारण खुद लोगों ने आगे आकर धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतार लिए हैं। सीएम ने लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि अत्यधिक शोर के कारण लोगों की कार्य क्षमता, उनकी नींद, आपसी चर्चा, बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य प्रकार से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभाव पड़ता है। इस कारण तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर को तुरंत बंद किया जाए।

image