कमलनाथ एक राज्यसभा की सदस्यता पाने के चक्कर मे भाजपा में जाने की खबर प्लान करा रहे थे। कांग्रेस ने नहीं दिया। फिलहाल वह भाजपा में नहीं गए। कांग्रेसी व्याकुल होकर कमलनाथ पर थूकना शुरू कर चुके थे, वह उनके ही मुंह पर गिर गया कि एक भ्रष्ट दंगाई आदमी उनका नेता है।
बस कांग्रेस का यही हाल है।
रही बात राहुल गांधी की तो वो वह आध्यात्मिक या कहें सन्त टाइप का आदमी है। जो आदमी जितना ही झेल चुका होता है, उसमें उतनी ही संतई आती जाती है। अपनी आंख के सामने दादी, पिता की हत्याएं देखी। मां को गालियां देते विपक्ष देखा। ऐसे बेहूदे और दो कौड़ी के लोगों द्वारा खुद को पप्पू और बेवकूफ कहे जाते हुए सुन रहा है, जिसकी खुद की दो टाइम की रोटी दूसरों की दया पर निर्भर हो। इतना झेलने वाला व्यक्ति जीवन की निस्सारता को बहुत अच्छी तरह समझ जाता है। उसे स्पस्ट हो जाता है कि हम दूसरों का जीवन सुखमय बनाने के लिए जियें। चैन से रहें और दूसरों को चैन से रहने दें, इसी के लिए प्रभु ने मुझे धरती पर भेजा है।
