1 y - перевести

पिछले दिनों भारतीय संस्कृति और धरोहर का अप्रतिम साक्षी बना वाराणसी। वाराणसी में आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह एवं कृति सेनन ने पारंपरिक परिधान में अपना जलवा बिखेरा। सितारों ने जो परिधान पहना था उसको देखकर सभी लोग काशी के बुनकरों की मेहनत और टैलेंट की तारीफ कर रहे थे। रणवीर सिंह और कृति सेनन ने वाराणसी में अपने फर्स्ट रैम्प वॉक एक्सपीरियंस को शेयर किया। अब इन सितारों ने रैम्प वॉक के पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
रणवीर सिंह और कृति सेनन ने मनीष मल्होत्रा के साथ काशी में कुछ सुकून भरे पल बिताए। इन सितारों ने वाराणसी के घाट किनारे फोटो खिंचवाई, तो बच्चों के साथ भी सुकून के कुछ पल बिताए। रणवीर सिंह ने नमो घाट से हाथ जोड़ते हुए अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'काशी में अद्भुत अनुभव रहा। यहां के लोगों का प्यार भी महसूस किया और महादेव का आशीर्वाद भी लिया। ये दिन बहुत स्पेशल और यादगार रहा।'
#khabar4u #gossip #newsupdate #bollywoodqueen #bollywoodbeauty #socialmedia #hindinews

imageimage