1 y - Traducciones

रवि किशन चार बच्चों के पिता होने के बाद भी नगमा के प्यार में ऐसे दीवाने हुए थे कि उन्होंने अपना घर बार सब छोड़ दिया था। वह महीने में एक या दो बार अपनी पहली पत्नी से मुलाकात करने जाते थे और पूरा दिन वह नगमा के आगे पीछे रहते थे। उनकी पत्नी और उनके चारों बच्चे उनकी इस हरकत से काफी ज्यादा परेशान हुए थे। वहीं नगमा को भी जब आगे चलकर अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने रवि किशन को खूब समझाया। इसके बाद रवि किशन वापस अपनी पत्नी और बच्चों के पास आ गए।

image