1 y - çevirmek

यदि कोई आपसे पूछे कि अभिमन्यु कैसे मारा गया तो संभवतः आपके पास दो जवाब होंगे ..
पहला : अभिमन्यु को कौरव सेना के दर्जनों महारथियों ने घेरकर मार दिया ...
दूसरा : अर्जुन से चक्रव्यूह तोड़ने की विद्या सुनते हुए सुभद्रा की नींद लग गई थी, जिससे अभिमन्यु माँ के गर्भ में चक्रव्यूह तोड़ने का हुनर नहीं सुन पाया और चक्रव्यूह में फंसकर मारा गया ...
लेकिन, इस सवाल का सही जवाब है .. कौरवों की वो रणनीति जिसके तहत अर्जुन को युद्धक्षेत्र से जानबूझकर इतनी दूर ले जाया गया कि वो चाहते हुए भी अपने बेटे को बचाने हेतु समय पर नहीं पहुंच सका। .. अगर अर्जुन .. अभिमन्यु से दूर नहीं होता, तो शायद कोई भी अभिमन्यु को मार नही पाता ।
फिलहाल युद्धक्षेत्र सज चुका है। अभिमन्यु को घेरने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कौरवों के योद्धा इकट्ठे हो रहे हैं। अब बस आखिरी रणनीति के तहत अर्जुन को रणक्षेत्र से दूर करने की कोशिश जारी है। अब ये आप पर निर्भर है कि ..आप अभिमन्यु को अकेला छोड़कर .. उसके मरने के बाद पछताना चाहते हैं, या उसके साथ खड़े रहकर उसे विजयी होते देखना।
जय हिन्द, जय श्री राम।

image