पप्पू की पीड़ा , पप्पू ही जानें !
पप्पू यादव की राजनीतिक वैल्यू जीरो है , न्यूसेंस वैल्यू ज्यादा जरूर है .. सामाजिक कार्य - जनसेवा के दिखावे की आड़ पप्पू यादव की वसूली - उगाही का धंधा फलता - फूलता और बदस्तूर जारी रहता है .. पप्पू की उगाही के धंधे का सच जानना है तो दूर नहीं राजधानी पटना के बड़े डॉक्टरों, बड़े निजी अस्पतालों के संचालकों से जा कर मिलिए .. हकीकत सामने आ जाएगी ..
पप्पू यादव की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है , ये कोई कैसे भूल सकता है ! पप्पू यादव भाजपा के एजेंट के तौर पर चुनाव में अपनी गंदी भूमिका निभा चुके हैं , ये कैसे कोई भूल सकता है ! हेलीकॉप्टर से वोट - कटवा की भूमिका में पप्पू यादव का महंगा - खर्चीला चुनाव प्रचार कोई भूला है क्या ! कहाँ से आया था उड़नखटोले का खर्चा एक जीरो - साइज्ड पॉलिटिकल ऑउटफिट के एक अकेले नेता के पास ? पप्पू यादव की राजनीतिक विश्वसनीयता का आलम तो ये है कि खुद उनकी पत्नी श्रीमती रंजीत रंजन जी उनके समर्थन में खुल कर सामने आने से कतरा रहीं हैं .. पप्पू यादव जी का राजनीतिक वजन कितना भारी है , इसका सहज ही आकलन पिछले चुनाव में उनके तीसरे नंबर पर आने से हो जाता है .. पप्पू यादव जी का आत्मबल कितना मजबूत है , इसका पता उनके बार - बार टशूए बहाने ( रोने से ) हो जाता है .. बाकी ज्यादा क्या कहा जाए / कहूँ .. पप्पू की पीड़ा , पप्पू ही जानें ! मिर्ची गर लगी तो उसकी वजह भी पप्पू खुद को ही मानें ..
