इतनी प्रचण्ड - निर्मम पिटाई एक सरकारी कर्मचारी की इसलिए की जा रही है, क्योंकि महिला के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं होने के कारण, मतदाता पंजीकरण अधिकारी ने उसका नाम जोड़ने से इंकार कर दिया.. इसके बाद होने वाली हिंसा का तांडव देखें..
इसमें सबसे महत्वपूर्ण सबक यह है कि "वे" हर वोट का महत्व जानते हैं..? आप कम से कम अपना मौजूदा वोट ही देना सुनिश्चित करें...??